ऐसे कायस्थ परिवार जो अपनी बेटी की शादी का खर्च उठाने में असमर्थ हैं वे अपनी मर्जी से अपनी बेटी का रिश्ता तय करने के बाद नीचे दिए नंबर पर संपर्क करें तथा ऐसे कायस्थ परिवार भी सम्पर्क करे जिनके बेटे/बेटियों की शादी तय नही हो पा रही है तय करा दी जायेगी।शादी का पूरा खर्च सामूहिक विवाह कार्यक्रम मे कायस्थ समाज स्वाभिमान सभा इण्डिया द्वारा किया जायेगा व हर कायस्थ बेटी को नया जीवन शुरू करने मे सहयोग किया जायगा।~
अरुण प्रकाश श्रीवास्तव, अध्यक्ष
कायस्थ समाज स्वाभिमान सभा इण्डिया।
मो० 9453431277, 7505437083
इस। मैसेज को अधिक से अधिक शेयर करें ताकि किसी जरूरतमंद की मदद हो सके।
आप सबसे निवेदन है की चुटकले भेजने की बजाय यह सन्देश सबको भेजे ताकि लोग जान सके ।
Content Sources @ facebook.com