दावा: एक नियुक्ति पत्र में दावा किया जा रहा है कि न्याय विभाग ने उपरोक्त पद( पेओन, क्लर्क, गार्ड एवं चपरासी) हेतु आवेदक को सीधी भर्ती के द्वारा सरकारी नौकरी के लिए चयनित कर लिया है.#PIBfactcheck: यह नियुक्ति पत्र फर्जी है, न्याय विभाग ने ऐसा कोई आदेश नहीं दिया है. #miscellaneous photos
1. दावा: कोरोना वायरस के कारण स्कूल और कॉलेज बंद होने के कारण छात्रों की शिक्षा प्रभावित हुई है, इसलिए सरकार सभी छात्रों को मुफ्त एंड्रॉइड स्मार्टफोन दे रही है #PIBfactcheck: यह दावा फर्जी है, केंद्र सरकार ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है.
2. दावा: एक व्हाट्सएप मैसेज में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है, जिसके अनुसार कोरोना संक्रमित रोगियों की सूची वायरल करने पर 3 माह की कैद होगी.#PIBfactcheck: यह दावा फर्जी है, केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस से जुड़ी ऐसी कोई गाइडलाइंस जारी नहीं की है.